Ganga Dussehra: गंगा दशहरे पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकियां
गंगा अवतरण के उपलक्ष्य में ज्येष्ठ माह की दशम दिवस मनाये जाने वाले गंगा दशहरे पर गुरुवार को लाखों श्रद्वालुओं ने हरिद्वार में डुबकियां लगा, पुण्य प्राप्त किया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में गंगा में पंच स्नान किया।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: गंगा अवतरण के उपलक्ष्य में ज्येष्ठ माह की दशम दिवस मनाये जाने वाले गंगा दशहरे पर गुरुवार को लाखों श्रद्वालुओं ने हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगा, पुण्य प्राप्त किया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में गंगा में पंच स्नान किया।गुरुवार को गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना, सरस्वती, अलकनन्दा, रामगंगा आदि प इतर नदियों में स्नान, ध्यान किया। हरिद्वार में रात से ही, बड़ी संख्या में स्नान करने वालों की भीड़ जुटने लगी। जिससे नजीबावाद, दिल्ली, देहरादून मार्गों पर घण्टों जाम जैसी स्थिति रही। मुख्यमंत्री श्री धामी भी आज हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने पहले शंकराचार्य आश्रम में जगत्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वह ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Haridwar: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, भक्त हुए भाव विभोर