Mahakumbh 2025: DIG वैभव कृष्ण का ट्रांसफर, अब संभालेंगे महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ रेंज के डीआईजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला क्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

DIG वैभव कृष्ण
DIG वैभव कृष्ण


प्रयागराज: आजमगढ़ रेंज के डीआईजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला क्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। यह फैसला प्रशासन ने महाकुंभ मेले की सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को देखते हुए लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस विशाल आयोजन के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की जा रही है।

वहीं सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है।

वैभव कृष्ण की कार्यशैली पर भरोसा

यह भी पढ़ें | Raebareli News: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की मीटिंग

वैभव कृष्ण अपनी सख्त कार्यशैली और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाते हैं। आजमगढ़ में उनके कार्यकाल के दौरान अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर कई अहम कदम उठाए गए। उनके नेतृत्व में कई हाई-प्रोफाइल मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा हुआ।

महाकुंभ में सुरक्षा का दारोमदार

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा प्रबंधन बेहद अहम है। वैभव कृष्ण को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है ताकि मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें। उनकी नियुक्ति से प्रशासन को उम्मीद है कि सुरक्षा और अन्य तैयारियों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया जाएगा।

कौन हैं आईपीएस वैभव कृष्ण?

वैभव कृष्ण 2010 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए मांगा स्पेशल रिलीफ पैकेज

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वैभव कृष्ण ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। 2009 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल होकर उन्होंने ऑल इंडिया 86वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बने। 

वैभव कृष्ण अपनी कुशल प्रशासनिक शैली और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी कार्यशैली ने उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित अधिकारियों में शामिल किया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार