Diwali: अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत दिवाली की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाई

डीएन ब्यूरो

देश से लेकर दुनियाभर में दिवाली पर्व की धूम मची है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिका का वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दिवाली के रंग में नहाया
अमेरिका का वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दिवाली के रंग में नहाया


नई दिल्ली: भारत (India) समेत दुनियाभर में दिवाली (Diwali) को लेकर धूम मची है। इस मौके पर देश विदेश में लोगों में विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। अमेरिका (America) की सबसे ऊंची इमारत 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' (One World Trade Center) दीपावली की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता (Shining) दिखा। यह नजारा दिवाली के बढ़ते महत्व को दर्शाता है, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल की दिवाली न्यूयॉर्क के लिए ऐतिहासिक बन गई है। अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दीपावली के रंगों सेे नहलाया है। 

इस साल दिवाली खास
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने बताया कि इस साल दिवाली खास है। न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहली बार एक नवंबर को दिवाली के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Diwali Laxmi Puja: दीवाली पर कितने बजे घर आती है मां लक्ष्मी, जानिए पूजन विधि

व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम 
जानकारी के अनुसार सोमवार (28 नवंबर) को व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। व्हाइट हाउस में दिवाली के कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मेहमानों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया था। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के अहम सदस्य रहे हैं।

विदेश में भी दिवाली का महत्व
'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता देखना दिवाली के बढ़ते महत्व को दर्शाता है, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। अमेरिका में दिवाली को अब खुले तौर पर मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: जबरदस्त आतिशबाजी से दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब, AQI 400 पार

इस तरह के आयोजन विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को अपनाने का संकेत हैं। खासतौर से दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए यह एक खास पल है, जो इस पर्व के जरिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अमेरिका में गर्व के साथ मना रहे हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार