अलीगढ़: ऑपरेशन के दौरान प्रसूता के पेट में डॉक्टरों ने छोड़ी तौलिया, गजब का लापरवाह डॉक्टर
यूपी के अलीगढ़ में एक प्रसूता की ऑपरेशन से डिलीवरी करने के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में ही तौलिया छोड़ दिया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
अलीगढ़: जिले में डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद प्रसूता के पेट में तौलिया छोड़ दिया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर अन्य हॉस्पिटल में दूसरे ऑपरेशन में तौलिया को निकाला गया। इस मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिये हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में अगले 4 दिन कहीं राहत तो कहीं आफत, भारी से भारी बारिश की संभावना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना महुआ खेड़ा इलाके के जीटी रोड स्थित शिव महिमा प्राइवेट अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन के समय डॉक्टर की टीम ने उसके पेट में तौलिया छोड़ दिया और ऑपरेशन सक्सेस बताते हुये उसे डिस्चार्ज कर दिया। परिजनों ने बताया कि महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और ऑपरेशन की जगह से पस आने लगा, तो इसकी शिकायत की गई। अस्पताल संचालक ने साठगांठ कर अपने ही किसी अस्पताल में भेज दिया, जहां से दवाई चलती रही, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। महिला के पति और परिजनों ने वहां से इलाज बंद कराकर तीसरी जगह निजी अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टर ने जांच कर ऑपरेशन किया और महिला के पेट से तौलिया निकली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम
दोबारा ऑपरेशन कर निकाला गया तौलिया
तौलिया निकालने के लिए पूरा ऑपरेशन मोबाइल कैमरे में कैद किया गया, जिससे कि सबूत सामने आ सके। इस घटना में महिला के पति व परिजनों ने संबंधित थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज कराते हुए अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर इलाज में खर्च हुये पैसों की मांग की है। इस मामले का संज्ञान लेते हुये सीएमओ ने जांच के आदेश करते हुये टीम गठित कर दी है।