फरेंदा में ड्रग विभाग की छापेमारी से मचा हड़कम्प, मेडिकल स्टोर संचालक दुकानों का शटर गिराकर हुए फरार
फरेंदा में ड्ग विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है। दुकानदर दुकानों का शटर गिराकर फरार हो गए हैं। छापेमारी टीम ने दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
महराजगंजः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी फरेंदा के सामने चल रहे मेडिकल स्टारों पर ड्रग विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है। छापेमारी के दौरान अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकानों का शटर गिराकर फरार हो गए। फरार मेडिकल संचालकों के दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज से बड़ी खबर: फरेंदा में पुलिस की छापेमारी, 3 महिलाओं समेत चार को उठाया, बड़े सेक्स रैकेट के खुलासे की चर्चा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी फरेंदा के सामने चल रहे मेडिकल स्टोर संचालकों को जैसे ही औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक के आने की जानकारी हुई कि आनन-फानन में अपने मेडिकल स्टोर व पैथालाजी सेंटरों को बंद कर भाग निकले। उनके निरीक्षण में दो मेडिकल स्टोर खुले मिले। जिसकी गहनता से जांच पड़ताल की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज की बड़ी खबर: फरेंदा में GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट
इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि जांच दुकानों की जांच पड़ताल की गई है। इसका रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि को भेज दी जाएगी। बंद मेडिकल संचालक अपने लाइसेंस का जांच कराकर खोलें। यदि बिना जांच पड़ताल के दुकान खोले पाए गए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।