Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस को मासूम बच्चे पर भी नई आ रही तरस

डीएन संवाददाता

तीन महीने बीत जाने के बाद भी लापता बच्चे का पता लगाने में गोरखपुर पुलिस नाकाम रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

बच्चे को ढूढ़ने में नाकाम गोरखपुर पुलिस
बच्चे को ढूढ़ने में नाकाम गोरखपुर पुलिस


गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के बारा नगर गांव से 8 नवंबर 2024 को लापता हुए 4 वर्षीय बालक गौतम चंद का तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चे के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस अभी तक बच्चे का पता लगाने में नाकाम रही है।

लापता बच्चे की मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि उनका बेटा गौतम घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक वह गायब हो गया। उन्होंने अपने स्तर पर भी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद

पुलिस की कार्रवाई जारी
गोला पुलिस ने बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के गांवों में भी बच्चों के बारे में पूछताछ की है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में पूरी तल्लीनता से जुटी हुई है और बच्चे का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में एक अपराधी दुराचारी घोषित, खुली हिस्ट्रीशीट, जानिए पूरा कला चिट्ठा

स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बच्चों के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।










संबंधित समाचार