Gorakhpur News: गोरखपुर के अफसरों को मिली सख्त चेतावनी, देखिये कैसे बरसे बॉस

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जन समस्याओं के प्रति अफसरों को संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर समाधान दिवस पर बैठे अधिकारी
गोरखपुर समाधान दिवस पर बैठे अधिकारी


गोरखपुर: सदर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने और उनका जमीनी स्तर पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: खजनी के लेखपालों में हड़कंप, चार पर जानिये क्यों गिरी गाज

उन्होंने चेतावनी दी कि मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को सदर तहसील में प्राप्त मामलों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण का सत्यापन भी कराया और अधिकारियों को स्वयं मौके पर जाकर शिकायतों का समाधान कराने और सदर तहसील को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस को मासूम बच्चे पर भी नई आ रही तरस

उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए और गुणवत्ताहीन निस्तारण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करने और जनता की शिकायतों का स्वयं समाधान करने के लिए कहा।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी, अपर एसडीएम सदर कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, तहसीलदार हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, कानूनगो, लेखपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।










संबंधित समाचार