VIDEO: वीर शहीद संतोष बाबू और सुनील कुमार की अंतिम यात्रा में हर आंखें नम, भारत मां की जय से गूंजा आसमान

डीएन ब्यूरो

चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के दौरान शहीद हुए देश के 20 वीर जवानों को अंतिम विदायी देने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर भारत की मां की जय के नारों के साथ पूरा आसमान गूंज उठा। देखिये, वीडियो..

पटना में शहीद सुनील कुमार को अंतिम विदायी देने के लिये उमड़ी भीड़
पटना में शहीद सुनील कुमार को अंतिम विदायी देने के लिये उमड़ी भीड़


नई दिल्ली: गलवान घाटी में देश के लिये शहीद हुए 20 वीर जवानों को अंतिम विदायी देने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अश्रुपूर्ण आंखों से शहीदों को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  

तेलंगाना के वीर शहीद कर्नल संतोष बाबू और बिहार के वीर शहीद सुनील कुमार की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकली। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और  भारत मां की जय के नारे से पूरा आसमान गूंजता रहा।

यह भी पढ़ें | Face-off with China: शहीदों के अंतिम दर्शन को देश भर में उमड़ रही भीड़, नम आंखों से श्रद्धांजलि

शहीदों का पार्थिव शरीर गुरूवार को जब उनके घर पहुंचा तो भारी संख्या में लोग शहीदों के अंतिम दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं और नम आंखों से इन जाबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।  शहीद कर्नल संतोष बाबू को तेलगांना में भारतीय सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया।

पटना के बिहटा निवासी सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार शाम विशेष विमान से पटना हवाईअड्डे लाया गया। शहीद हवलदार सुनील कुमार का अंतिम संस्कार यहीं होगा। उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये यहां लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग खड़े हैं।
 

यह भी पढ़ें | Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर सेना ने जारी किये ये भावुक वीडियो, देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि










संबंधित समाचार