Kisan Andolan: फिर मिली तारीख, बेनतीजा खत्म हुई सरकार और किसानों की बातचीत, 19 को मिलेंगे दोबारा

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध और किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिये सरकार और किसान संगठनों के बीच आज की बातचीत भी बेनतीजा खत्म हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

किसानों का आंदोलन जारी
किसानों का आंदोलन जारी


नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध और किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिये सरकार और किसान संगठनों के बीच आज की बातचीत भी बेनतीजा खत्म हो गयी है। बैठक के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि आज की बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। सरकार और किसानों की अगली बातचीत 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से दोबारा होनी तय हुई है।

किसानों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार चाहती है कि बातचीत से हल निकले और किसानों का आंदोलन खत्म हो। आज हुई चर्चा में हल नहीं निकल सका लेकिन 19 जनवरी को होने वाली चर्चा में हल निकल सकता है। 

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: फिर बेनतीजा खत्म हुई किसानों और सरकार की बातचीत, 15 जनवरी को फिर होगी वार्ता, जानिये पूरा अपडेट

जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से किसानों को मीटिंग में यह भी कहा गया कि कौन सा मुद्दा आपके लिए अहम है। किस मुद्दे का समाधान निकलने से आप लोग आंदोलन खत्म कर सकते हैं। तो किसानों की ओर से यह कहा गया कि हमारे लिए तीनों कानूनों की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून दोनों मुद्दे हैं।  लेकिन माना जा रहा है सरकार किसी भी हाल में कानून को वापस लने के मूड़ में नहीं है और किसान भी इसी मांग पर अड़े हुए हैं।

बैठक के बाद नए कृषि कानून पर कांग्रेस के रवैये पर पलटवार करते हुए तोमर ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों और कार्यों पर उनकी ही पार्टी हंसती है और उनका मजाक उड़ाती है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि वे कृषि कानून में सुधाल लाएंगे। अगर राहुल गांधी को ये सब याद नहीं तो उन्हें एक बार फिर इस घोषणापत्र को पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: सरकार संग किसानों की बैठक, जानिये कहां बिगड़ी बात और कहां बनी सहमति, हर ताजा अपडेट










संबंधित समाचार