Kisan Andolan: फिर बेनतीजा खत्म हुई किसानों और सरकार की बातचीत, 15 जनवरी को फिर होगी वार्ता, जानिये पूरा अपडेट
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की आज सरकार से तय बातचीत फिर बेनतीजा रही। किसान और सरकार फिर एक बार 15 जनवरी को बातचीत करेंगे। जानिये सारा अपडेट
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की आज सरकार से तय बातचीत फिर बेनतीजा रही। किसान और सरकार फिर एक बार 15 जनवरी को बातचीत करेंगे। सरकार और किसान आज की बातचीत में भी अपने-अपने रुख पर अड़े हुए रहे। सरकार ने आज की बैठक में साफ कर दिया कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। वहीं किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे और बातचीत बेनतीजा खत्म हो गयी।
Those supporting the protest are of the view that the laws be repealed & there are many others who support the laws. Govt is continuously talking to the unions who want these laws be repealed. We also give appointment to those supporting the laws, when they request us: Agri Min https://t.co/xL7q2BlF2a pic.twitter.com/5gD2OyWzds
— ANI (@ANI) January 8, 2021
विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में किसानों और सरकार के बीच आज की बातचीत में भी कोई हल नहीं निकलने के बाद सरकार और किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को एक बार फिर बैठक होगी।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: सरकार संग किसानों की बैठक, जानिये कहां बिगड़ी बात और कहां बनी सहमति, हर ताजा अपडेट
Farmers won't relent before the laws are repealed. We'll come on 15th again. We're not going anywhere. The govt wanted to talk about amendments. We don't wish to have clause wise discussions. We simply want a repeal of the new farm laws: Rakesh Tikait, Spox, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/wAB0YXq2wt
— ANI (@ANI) January 8, 2021
सरकार के साथ विज्ञान भवन में बैठक के दौरान किसान नेता बलवंत सिंह के हाथों में एक नोट लिखा देखा गया। सरकार से नाराज दिख रहे बलवंत सिंह ने इस नोट में लिखा कि या मरेंगे या जीतेंगे।
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने उम्मीद जताई कि अगली बैठक में किसान आंदोलन का हल निकलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि देश के कई किसान और संबंधित संगठन सरकार के नये कृषि कानूनों से पूरी तरह सहमत है और वे इसे लाभकारी भी मानते हैं। ऐसे में हम इस कानून का विरोध करने वाले किसानों से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं और अगली बातचीत में जरूर हल निकलेगा।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: फिर मिली तारीख, बेनतीजा खत्म हुई सरकार और किसानों की बातचीत, 19 को मिलेंगे दोबारा
सरकार के साथ बातचीत खत्म होने के बाग ऑल इंडिया किसाम सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि आज कोई ज्यादा मतवब की बातचीत नहीं हुई। बातचीत में कोई हल न निकलने के कारण हम 26 जनवरी को होने वाली अपनी किसानों की परेड को लेकर योजना बनाएंगे।