Farmers Protest: बढ़ेगा आंदोलन या बनेगी बात? फैसला होगा आज, किसानों और सरकार की बैठक पर जानें ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आज किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत होने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसान नेताओं और सरकार के बीच होगी बातचीत (फाइल फोटो)
किसान नेताओं और सरकार के बीच होगी बातचीत (फाइल फोटो)


चंडीगढ़: फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकिन किसानों का आंदोलन आज गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी है। हरियाणा और पंजाब के कई राजमार्गों पर किसान और किसान नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं और किसानों को रोकने के लिये पुलिस और सुरक्षा बलों ने जगह-जगह कड़ा पहरा लगा रखा है। दिल्ली की सीमाओं की भी किलेबंदी की गई है।

सरकार भी बातचीत के जरिये किसानों के आंदोलन को खत्म कराना चाहती है। इसी क्रम में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के डेलिगेशन के बीच आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में एक अहम बैठक होने वाली है। किसानों और सरकार के बीच यह तीसरे दौर की बातचीत होगी। 

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन करेंगे और तेज, राजमार्गों को जाम करने की चेतावनी

यह भी पढ़ेंः मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने सुरक्षाबलों से लूटे हथियार, एक की मौत

शाम पांच बजे होने वाली बैठक में  केंद्र सरकार की तरफ से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे। किसान संगठनों के कुछ बड़े नेता इस बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक पर किसानों, सरकार और आम जनता की नजरें टिकी हुई हैं। इस बैठक से किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय हो सकेगी। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर कृषि मंत्री मुंडा समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की और किसानों से सुलह के फॉर्मूले पर चर्चा की. यह भी समझा गया कि कैसे बातचीत का क्रम आगे बढ़ाया जाए? 

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसानों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, 5 एंट्री प्वाइंट्स ब्लॉक करने का ऐलान

यह भी पढ़ेंः देश के चर्चित बेहमई हत्याकांड में 43 साल बाद आया फैसला, फूलन देवी ने 20 लोगों को लाइन में खड़ा कर भूना था गोलियों से 

दूसरी तरफ हरियाणा और पंजाब की शंभू सीमा पर किसान और पुलिस अब भी आमने-सामने हैं। पुलिस द्वारा बुधवार को आंसू गैस के गोले दागने के लिए तैनात किये गये ड्रोन का मुकाबला करने के लिए युवा किसानों ने पतंग का सहारा लिया। पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किये जाने से प्रदर्शनकारियों में खासा रोष है। इसके कारण कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये हैं। युवा किसानों में से एक ने कहा, ‘‘ हम ड्रोन को गिराने के लिए पतंग उड़ा रहे हैं।’’










संबंधित समाचार