फतेहपुर: आवारा पशु बने यमराज, हमले में किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी में आवारा पशु यमराज बनकर घूम रहे हैं। लोग आवारा मवेशियों के खौफ में जी रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांड के हमले में किशोर की मौत
सांड के हमले में किशोर की मौत


फतेहपुर: जिले के बिंदकी में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना में 14 वर्षीय छात्र की सांड़ के हमले से मौत हो गई। यह घटना कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित गुप्ता होटल के पास रात करीब 8 बजे हुई, जब छात्र अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रहा था।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान नैतिक गुप्ता के रूप में हुई है, जो वानी इंटरनेशनल एकेडमी, अलीपुर में कक्षा 6 का छात्र था।

यह भी पढ़ें | धानी में सांड के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

जानकारी के अनुसार वह अपने चाचा राकेश गुप्ता के साथ नारायण डेरी, रामपुर से दूध लेने गया था। नैतिक चौडगरा कस्बे का निवासी था और उसके पिता रामबाबू गुप्ता (रामू) बिंदकी में स्वीट हाउस चलाते हैं।  

घटना के दौरान अचानक एक सांड़ सड़क पर आ गया और उसने बाइक सवार नैतिक और उसके चाचा पर हमला कर दिया। हमले में नैतिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद परिजन उसे कानपुर के रीजेंसी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: दो पक्षों के बीच मारपीट, पत्नी ने महिलाओं के साथ किया हमला

नैतिक के परिवार में एक बड़ा भाई राज और एक बहन करिश्मा हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन अपने मासूम बेटे की अचानक हुई मौत से बिलख रहे हैं।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोगों में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।










संबंधित समाचार