Fatehpur: ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई तेज, 40 वाहनों का कटा चालान, 3 वाहन सीज
यूपी के फतेहपुर में गुरुवार सुबह असोथर कस्बे में आरटीओ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 40 छोटे-बड़े वाहनों का चालान काटा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में मोरम खदान चालू होने के साथ ही ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ आरटीओ और यात्राकर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार सुबह असोथर कस्बे में आरटीओ और यात्राकर अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 40 छोटे-बड़े वाहनों का चालान काटा गया, जबकि तीन ओवरलोड ट्रकों को सीज कर 1.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जाम से परेशान स्थानीय लोग
असोथर कस्बे में ओवरलोड ट्रकों के कारण जाम की समस्या लगातार बढ़ रही थी। स्थानीय निवासियों ने कई बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। कस्बे के लोगों का कहना है कि जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Obscene Dance in Fatehpur: फतेहपुर में बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके
नंबर प्लेट की जांच भी जारी
यात्राकर अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिन ट्रकों की नंबर प्लेट साफ नहीं दिख रही है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों के दस्तावेज और स्थिति सही हों।
आरटीओ विभाग ने कहा कि ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग का मानना है कि इस कार्रवाई से न केवल जाम की समस्या में कमी आएगी, बल्कि सड़क हादसों पर भी प्रभावी रूप से रोक लगेगी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में ई-रिक्शों की भरमार, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार, लग रहा जाम