फतेहपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
फतेहपुर जिला प्रशासन ने अपराध से अर्जित संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई की 3 करोड़ 4 लाख 52 हजार 500 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि, फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर अपराधी मोइन खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले गैंगस्टर के साथ उसके भाई और मां के नाम दर्ज करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है। एएसपी ने जानकारी दी है कि, ये संपत्तियां 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पकड़ी की गई है।
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी
बताते चलें कि, इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर में पुलिस का लगातार शातिर अपराधियों, माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक्शन जारी है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को धर-दबोचा है। इतना ही नहीं शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी की 3.05 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1029 लीटर कच्ची शराब बरामद
मोहम्मद मोइन खान की संपत्ति जब्त
गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अभियुक्त सदर कोतवाली और थरियांव थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिला प्रशासन ने कोतवाली क्षेत्र के सनगांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद मोईन खां की अचल संपत्ति जब्त कर ली है। थरियांव थाने के साथ मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा मोईन खां की संपत्ति जब्त किए जाने की जानकारी दी। गैंगस्टर मोईन शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ जिले के सदर कोतवाली व थरियांव थाने में 11 गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने आपराधिक कृत्यों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी।
करीब साढ़े 6 बीघा बेशकीमती जमीन जब्त
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वांछित अपराधी गिरफ्तार
प्रशासन ने गैंगस्टर की करीब साढ़े 6 बीघा बेशकीमती जमीन जब्त की है। भाई व मां की जमीन भी जब्त : जिलाधिकारी रवींद्र सिंह के आदेश पर मोईन खां सहित भाई मोहसिन खां व मां हकीमुन के नाम दर्ज सनगांव स्थित 6 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर की करीब साढ़े छह बीघा जमीन आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई थी। प्रशासन ने इस जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति जब्त की गई है।