फतेहपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वांछित अपराधी गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जनपद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खागा थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रामप्रताप के रूप में हुई है। वह मुकदमा संख्या 61/25 में धारा 85/80(2) बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत वांछित था। पुलिस को उसकी तलाश थी, और विशेष अभियान के तहत उसे धर दबोचा गया।
कानपुर नगर का निवासी, फतेहपुर में रह रहा था
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
पुलिस के अनुसार, आरोपी मूल रूप से कानपुर नगर के नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी का रहने वाला है। हालांकि, वह वर्तमान में फतेहपुर के खागा थाना क्षेत्र के पावर हाउस मानु का पुरवा में रह रहा था।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की भूमिका
इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश पाठक और कॉन्स्टेबल बंटी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1029 लीटर कच्ची शराब बरामद
फतेहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है और विशेष अभियान के तहत आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।