Fatehpur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा किशनपुर रोड पर चौड़ाखेर मोड़ पर हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में 35 वर्षीय देशराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 68 वर्षीय पिता रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: कानपुर जा रहे बाइक सवार की अनियंत्रित चार पहिया वाहन से हुई भीषण टक्कर, दो घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिता-पुत्र मऊ गांव से कुल्ली गांव स्थित ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। जैसे ही वे चौड़ाखेर गली के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामकिशोर को सरकारी एंबुलेंस से हरदो सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक देशराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि चौड़ाखेर मोड़ पर फल और खाद्य पदार्थ के ठेलों के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी और मासूम बेटा गंभीर