Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को दबोचा
फतेहपुर जिले की जहानाबाद थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के जहानाबाद थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ 2018 में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाफरपुर सिथरा निवासी सुंदर (42) के रूप में हुई है। वह श्रीपति का पुत्र है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला
विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में महंगा शौक पड़ भारी, पुलिस का बड़ा एक्शन
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विकास कनौजिया और कांस्टेबल आशीष तोमर शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है। हालांकि आपको बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। बता दें कि, विशेष अभियान के तहत कई आरोपियों को दबोचा जा चुका है।