फतेहपुर पुलिस ने कार्रवाई में जब्त किए माल का जानिये क्या किया
फतेहपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में जब्त किए गए सामान को नष्ट कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में जब्त किए गए सामान को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम खागा, डीएसपी खागा, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) और आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में पूरी की गई।
334 मामलों का सामान नष्ट
थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कुल 334 मामलों से जुड़े सामान को विधिवत नष्ट किया गया। इनमें शस्त्र अधिनियम से जुड़े 14, आबकारी विभाग से जुड़े 278, जुआ अधिनियम से जुड़े 6 मामले व विद्युत विभाग से जुड़े अन्य मामले शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
वीडियोग्राफी और रिपोर्टिंग के साथ हुई कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई ताकि कानूनी प्रक्रिया का पूरा पालन हो सके। साथ ही, सामान नष्ट करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेज दी गई है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: बाइक चोर के आरोपी को तालीबानी सजा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अन्य मामलों में जब्त किए गए सामान को भी नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।