घिनौनी हरकत: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाकर घुमाया, गांव में तनाव, जानिये पूरा मामला
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर शुक्रवार को एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक का सिर मुंड़वाकर उसे पूरे गांव में घुमाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक के साथ हुई यह शर्मनाक हरकत साफ दिख रही है। पुलिस ने शनिवार देर रात दोनों पक्षों की शिकायत पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इस घटना के विरोध में शनिवार को पासी कल्याण समिति के अध्यक्ष बासदेव पासी ने समाज के लोगों के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा संख्या 389/24 के तहत दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश
दूसरी ओर, गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि युवक ने प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की थी। इस पर मुकदमा संख्या 390/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाया
युवक पर पहले भी लगे आरोप
पुलिस के अनुसार, युवक पर 2022 में भी धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा था, जिसकी जांच रिपोर्ट पहले ही जमा की जा चुकी है।
दोनों मामलों की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी खागा को सौंपी गई है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने का आश्वासन दिया है।