फतेहपुर जिले में वांछित अपराधी की गिरफ्तारी, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर फतेहपुर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी अभियान के तहत खखरेरू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 वर्षीय वांछित अभियुक्त आजाद यादव को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आजाद यादव ग्राम चंदनमऊ मजरा कोट का निवासी है और थाना खखरेरू पर दर्ज मुकदमा संख्या 26/2025 के तहत धारा 137(2) व 87 भादंसं के तहत वांछित चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर यह अपराधी फरार चल रहा था और पुलिस ने कई दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: अचानक लापता हुई मां की लाडली, रो-रो कर पुलिस को बताई सारी कहानी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हजारीलाल व हेड कांस्टेबल हरगोविंद नारायण शुक्ला की अहम भूमिका रही। उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत व रणनीति के चलते यह सफलता मिली है। पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ और भी कार्रवाई की योजना बनाई है।