फतेहपुर: युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में सड़क किनारे जले मिले युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रोड पर रखकर बांदा-सागर मार्ग जाम कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में सड़क किनारे जले हुए युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर बांदा-सागर मार्ग जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई न होने और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
जानकारी के अनुसार, बड़ा गांव के निवासी किशोर पासवान (37) को 30 दिसंबर को उनका साढू राजू पासवान बुलाकर ले गया था। परिजनों का आरोप है कि राजू ने किशोर को जलाकर सड़क किनारे फेंक दिया। किशोर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल, पुलिस में शिकायत दर्ज
परिजन किशोर का शव लेकर शाह कस्बे पहुंचे और सड़क पर रखकर बांदा-सागर मार्ग जाम कर दिया।
परिजनों का कहना है कि किशोर ने मरने से पहले पुलिस को बयान दिया था, जिसे फोन पर रिकॉर्ड भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर साढू राजू पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं, सीओ ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया।