Fatehpur News: संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर जिले में एक युवक का शव बबूल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थरियांव थाना क्षेत्र
थरियांव थाना क्षेत्र


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले यशवंत का 26 वर्षीय पुत्र केश चन्द्र उर्फ गगन का शव बबूल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। 

परिजनों ने जब आज सुबह शव लटका हुआ देखा, तो मौके पर कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक युवक की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के भाई चन्द्र प्रकाश ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका भाई हार्वेस्टर मशीन का ऑपरेटर था और बीती शनिवार की रात में करीब खेत पर लगी धान की फसल को देखने गया था। आज सुबह कुछ लोग उनके भाई को लेकर आये और चारपाई पर लिटाकर चले गए। पूछने पर बताया कि फांसी लगा ली। उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या करने के बाद उसे फांसी पर लटकाया गया है।

मृतक के पिता यशवन्त ने बताया कि उनके बेटे का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका था। बेटे की शादी अभी नहीं हुई थी। 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता ने सूचना दी कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।










संबंधित समाचार