Fatehpur: जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ही विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात सीनियर डॉक्टर सर्जन पी के गुप्ता ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

जिला अस्पताल में भर्ती सीनियर डॉक्टर
जिला अस्पताल में भर्ती सीनियर डॉक्टर


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात सीनियर डॉक्टर सर्जन पी के गुप्ता मरीजों का इलाज करते-करते खुद बीमार हो गए हैं और अब जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। बीमार डॉक्टर का परिवार भी काफी परेशान दिख रहा है। डॉक्टर ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टर पी के गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं।

मानसिक रूप से परेशान करने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें | पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में श्रीमाली महासभा का जोरदार प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

संवाददाता के अनुसार, महिला अस्पताल में उनसे 24-24 घंटे काम लिया जा रहा है और जबकि मेरे द्वारा ओपीडी देखने, ऑपरेशन करना और डिलीवरी भी करते है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि 24 घंटे काम करना ही पड़ेगा। जबकि जिला महिला अस्पताल में 8 डॉक्टर की तैनाती होने के बाद भी उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिस कारण आराम नही मिलने से कई प्रकार की बीमारी हो गई है।

24 घंटे लिया जा रहा है काम

यह भी पढ़ें | MCD Mayor Election: महेश कुमार खींची बने दिल्ली के नए मेयर, महज 3 वोट से दर्ज की जीत

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि विभाग उनकी जान लेने के पीछे पड़ा हुआ है, तभी तो 24-24 घंटे काम लिया जा रहा है। डॉक्टर ने कहा कि अगर समय समय पर अन्य तैनात डॉक्टर से काम लिया जाए तो हम लोग तनाव मुक्त होकर काम कर सकते है।










संबंधित समाचार