Food Fraud: आइस कैंडी के कारखाने पर खाद्य विभाग की रेड, कई लीटर कैंडी की जब्त
इंदौर में खाद्य विभाग ने कई मिलावटी आइस कैंडी के कारखाने पर छापा मार कर कई लीटर कैंडी की जब्त कर ली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: इंदौर में आइस कैंडी के कारखाने में हो रही मिलावट, आर्टिफिशियलल मिठास का उपयोग, और आइस कैंडी में कैमिकल की जांच करने आए खाद्य विभाग अधिकारीयों में आइस कैंडी खाद्य विभाग द्वारा आइस कैंडी के कारखाने में छापा मारा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंदौर में आइस कैंडी के कारखाने में जांच के दौरान पाया कि आइस कैंडी में कैमिकल और आर्टिफिशियलल मिठास का उपयोग मिलावट हो रही है।
यह भी पढ़ें |
खाद्य विभाग का छापा, एक्सपायरी डेट के खाद्य प्रदार्थ जब्त
यह भी पढ़ें: Crime in Mumbai: शख्स ने की अपनी ही पत्नी की हत्या, बीचबचीव किरने आई दो बेटियों को भी उतारा उतारा मौत के घाट
जो की कम उम्र के सभी बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक है। खाद्य विभाग का अधिकारीयों ने 105 लीटर आइस कैंडी को जब्त कर लिया है।
खाद्य विभाग की टीम ने आइस कैंडी का सेंपल लिया है। इन सेंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच का रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से बाजार में हड़कंप, मिलावट खोरों की उड़ी नींद, जांच को भेजे गये सैंपल्स