विदेश भेजने के नाम पर ठगी का हैरान कर देने वाला कारनामा, मामला जान उड़ जाएंगे होश

डीएन संवाददाता

बाराबंकी से ठगी का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। पूरा मामला जान आप सभी के होश उड़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का हैरान कर देने वाला कारनामा
विदेश भेजने के नाम पर ठगी का हैरान कर देने वाला कारनामा


बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव मंगूपुर निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक संदीप और मनोज कुमार सिंह (उन्नाव जिले के निवासी) ने भरोसा दिलाया कि वे पांच लोगों को अच्छे वीजा पर विदेश भेज सकते हैं। इस भरोसे पर राजेश ने आरोपियों को कुल 2.50 लाख रुपये दे दिए, जिसमें से 1.75 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए और 75 हजार रुपये नकद दे दिए। इसके अलावा मेडिकल के नाम पर 36 हजार रुपये भी वसूल लिए।

यह भी पढ़ें | पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प, कई लोग घायल; जानें पूरा मामला

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

जब वीजा मिला तो वह फर्जी निकला। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाया। राजेश ने 24 फरवरी को एसपी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन उसे कोर्ट में प्रार्थना पत्र देना पड़ा। मामले की सुनवाई के बाद एसीजेएम कोर्ट संख्या 25 ने टिकैतनगर थाने को एफआईआर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देश पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को अब मिला इंसाफ, आरोपी को सुनाई सजा; जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार