एफएसआईबी ने एलआईसी के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना
सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है।
नई दिल्ली: सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है।
दिशानिर्देशों के अनुसार एलआईसी के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है।
यह भी पढ़ें |
एलआईसी ने एनएम़डीसी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची
ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका साक्षात्कार करने के बाद एफएसआईबी ने एलआईसी के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है।
सिद्धार्थ इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं। एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल के ‘महल’ पर 45 करोड़ नहीं, बल्कि 171 करोड़ रुपये खर्च किये गये: कांग्रेस का आरोप
एफएसआईबी की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।
मोहंती को अगर एफएसआईबी एलआईसी चेयरमैन पद के लिए नहीं चुनती तो वह 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो जाते। अब एलआईसी चेयरमैन के तौर पर वह 62 वर्ष की आयु तक अपनी सेवा दे सकेंगे।