Gautam Buddh Nagar: आबकारी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में स्थित एक रेस्तरां में बतौर मैनेजर कार्य कर रहे दक्षिण कोरियाई नागरिक को आबकारी लाइसेंस के बिना कथित तौर पर ग्राहकों को शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी

दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार (फ़ाइल)
दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार (फ़ाइल)


नोएडा: गौतमबुद्ध जिले के ग्रेटर नोएडा में स्थित एक रेस्तरां में बतौर मैनेजर कार्य कर रहे दक्षिण कोरियाई नागरिक को आबकारी लाइसेंस के बिना कथित तौर पर ग्राहकों को शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी

जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली की परी चौक के नजदीक ओमेक्स एनआरआई सिटी माल में स्थित हाउस ऑफ मियो रेस्तरां में अवैध रूप से बिना लाइसेंस की शराब परोसी जा रही है।’’

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के दो अरेस्ट

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बीटा-2 थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से रेस्तरां पर छापेमारी की कार्रवाई की और आरोपी हियो सियोंग जिन को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक चंद्र शेखर सिंह ने बताया, ‘‘दक्षिण कोरियाई नागरिक जिन रेस्तरां में बतौर प्रबंधक काम कर रहा था जहां पर बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी। साथ ही पाया गया कि वहां दिल्ली में बेचने के लिए उत्पादित शराब परोसी जा रही थी न कि उत्तर प्रदेश की शराब।’’

यह भी पढ़ें | यूपी में होली पर खूब तोड़े गये यातायात नियम, जानिये अकेले नोएडा में कितने कटे चालान

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दो दर्जन बीयर की बोतलें मिली हैं जिनमें से कुछ कोरियाई ब्रांड की हैं।

उन्होंने बताया कि बीटा-2 थाना में आबकारी अधिनियम की धारा- 60 और 63 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।










संबंधित समाचार