Cyber Crime: गाजियाबाद की महिला टीचर को इंस्टाग्राम की दीवानगी पड़ी भारी, ऐसे लूटा दिए लाखों रुपये

डीएन ब्यूरो

एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर अपराधी नए-नए अंदाज में लोगों को चूना लगा रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


गाजियाबाद: सोशल मीडिया के जरिए ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में शिक्षिका को इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन दिखाकर साइबर ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार, शिक्षिका को घर बैठे मोटी कमाई का झांसा देकर दो महीने में 6 लाख 11 हजार रुपये की ठगी की गई। जब उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने और धनराशि जमा करने का दबाव बनाया। इसके बाद शिक्षिका ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे दिया साइबर ठगों ने झांसा

कविनगर क्षेत्र की अवंतिका कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सविता तनेजा एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थीं, तभी एक विज्ञापन पर नजर पड़ी, जिसमें घर बैठे काम देकर मोटी कमाई करने का दावा किया गया था। जैसे ही उन्होंने इस पर क्लिक किया, एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया और उन्हें "टास्क रिव्यू" करने पर प्रतिदिन 200 रुपये कमाने का लालच दिया।

यह भी पढ़ें | Law Student ने उठाया ऐसा कदम, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक मचा हड़कंप

120 रुपये देकर जीता विश्वास

शुरुआत में उन्हें कुछ निशुल्क टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने के बाद ठगों ने उनके खाते में 120 रुपये भेजकर विश्वास जीत लिया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें प्री-पेड टास्क लेने पर ज्यादा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया गया। ठगों के झांसे में आकर सविता तनेजा ने गहने और कपड़ों के विज्ञापनों पर लाइक और रिव्यू कर टास्क पूरे किए। उनके खाते में लगातार लाभ दिखाया जाता रहा, जिससे उनका विश्वास बढ़ता गया।

छह लाख गंवाने के बाद खुली आंखें

लगातार मुनाफा दिखने के कारण सविता तनेजा ने करीब दो महीनों में कुल छह लाख 11 हजार 40 रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया, तो ठगों ने अतिरिक्त धनराशि जमा करने की मांग की। संदेह होने पर उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें | Ghaziabad Gangrape: दोस्त बना हैवान, कब्रिस्तान में ले जाकर नाबालिग के साथ किया घिनौना काम

बैंक कर्मियों की सतर्कता से 2 लाख रुपये फ्रीज

गाजियाबाद के एडिशनल डीसीपी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शहर में ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक दंपती के बैंक खातों से भी ठगी की गई थी, लेकिन बैंक कर्मियों की सतर्कता से दो लाख रुपये से अधिक की राशि फ्रीज कर दी गई है। शिक्षिका से टेलीग्राम टास्क के जरिए की गई ठगी के मामले में भी जांच जारी है।










संबंधित समाचार