Mukhtar Ansari: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने फाटक स्थित आवास पर पहुंचकर मुख्तार अंसारी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार की कब्र पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने बाद में मीडिया से बातचीतच में कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिस तरह से सवाल उठ रहे है, उसकी देश में कभी कोई कल्पना नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुख्तार के परिवार के लोग न्यायालय में अर्जी लगा रहे थे और खुद मुख्तार अंसारी भी अपनी हत्या के आशंका को लेकर एप्लीकेशन दे चुके थे।
यह भी पढ़ें |
मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व MP धर्मेंद्र यादव ने UP सरकार को किया कटघरे में खड़ा, जानिये क्या कहा
धर्मेंद्र यादव ने इस मौके पर सर्वोच्च न्यायालय से मांग की कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। माननीय उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश से इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे, मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकात, देखिये ये LIVE रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि न्यायायिक अभिरक्षा में रहते हुए सिर्फ मुख्तार अंसारी की मौत नहीं हुई है। बल्कि इसके पहले अन्य कई लोगों की भी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ हैं और वह खुद और उनके परिवार समाजवादी पार्टी के अंग है।