गाजीपुर: मुख्तार अंसारी से जुड़े लोग ढ़ुंढ़ने लगे सुरक्षित ठिकाना, करीबी 'विक्की' को यहां मिली एंट्री
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनसे जुड़े लोग अब अपना सुरक्षित ठिकाना खोजते नजर आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनसे जुड़े लोग अब अपना सुरक्षित ठिकाना खोजते नजर आ रहे हैं। मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को मुस्लिम मंच में पूर्वांचल का सहसंयोजक घोषित किया गया। यह घोषणा के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा की गई।
मुस्लिम मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को पूर्वांचल का सहसंयोजक घोषित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक के द्वारा विक्की अंसारी को फूल माला भी पहनाई गई।
इस दौरान ठाकुर राजा रईस मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक ने बताया कि पूरे देश में यह संगठन खड़ा हो चुका है और काशी से आ रहे हैं। उन्होंने तालीम को जरूरी बताया साथ ही यह बताया कि जीवन भी वतन के लिए।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा
इस दौरान गाय को लेकर कहा कि गाय अगर अजीम होती तो उसकी अरब में कुर्बानी होती इसलिए गाय नहीं कटनी चाहिए क्योंकि गाय हमारी माता है इसका दूध और घी दवा है और इसके गोश्त में कैंसर है।
जब एक गाय कटती है तो मॉब ब्लिंकचिंग होता है इसलिए गाय एक भी नहीं कटनी चाहिए हमारे जितने भी नबी आए हैं उन्होंने गाय की तारीफ किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कुरान और हदीस की रोशनी में काम करता है
उन्होंने आगे कहा कि जब एक गाय कटती है तो मॉब ब्लिंकचिंग होता है। इसलिए गाय एक भी नहीं कटनी चाहिए। हमारे जितने भी नबी आए हैं, उन्होंने गाय की तारीफ की है।
मुस्लिम हमेशा से ही राष्ट्रीय मंच कुरान और हदीस की रोशनी में काम करता है
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के परिजनों ने देखिए कैसे मनाई ईद
हम उन मुसलमान को खड़ा करना चाहते हैं जो राष्ट्र के लिए काम करें और और देश के मुख्य धारा में वह शामिल हो।
उन्होंने आगे कहा कि विक्की उर्फ जाकिर हुसैन को पूर्वांचल क्षेत्र की जिम्मेदारी सहसंयोजक के रूप में देकर जा रहा हूं। अब से ये यहां संगठन खड़ा करेंगे और जल्द ही एक सम्मेलन भी करेंगे। ताकि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का विचार क्या है वह लोगों तक पहुंच सक।