Google Map ने Police को असम की जगह पहुंचाया नागालैंड, पहुंचते ही लोगों ने किया ये काम
जोरहाट में छापा मारने पहुंची असम पुलिस को गूगल मैप ने नागालैंड में पहुंचा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नागालैंड: असम में छापा मारने जा रही पुलिस की एक टीम को गूगल मैप ने नागालैंड में पहुंचा दिया। इस दौरान ज्यादातर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही थे। इसलिए वहां के लोगों ने पुलिस की टीम को मॉडर्न हथियारों के साथ देखा तो उन्हें बदमाश समझ लिया, वो किसी वारदात को अंजाम न दें, इसलिए लोगों ने उनपर हमला कर उन्हें बंधक बना लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि असम पुलिस की 16 सदस्यीय टीम छापेमारी के दौरान गूगल मैप द्वारा दिखाए जा रहे रूट को फॉलो करते हुए अनजाने में नागालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रात भर बंधक बनाकर रखा।
असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना मंगलवार रात को उस समय हुई जब जोरहाट जिला पुलिस की एक टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: डीसीएम ने मारी ई रिक्शा को टक्कर, जीजा साली की दर्दनाक मौत
असम पुलिस को बना लिया बंधक
अधिकारी ने बताया, "16 पुलिसकर्मियों में से केवल तीन ही वर्दी में थे और बाकी सादे कपड़ों में थे। इससे स्थानीय लोगों में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. उन्होंने टीम पर हमला भी किया और हमारा एक कर्मी घायल हो गया।"
पुलिस ने किया पुलिस को रिहा
यह भी पढ़ें |
देवरिया पहुंची देश-विदेश के यात्रियों की जागृति यात्रा, जानिये यात्रा का लक्ष्य
नागालैंड में प्रतिकूल स्थिति की सूचना मिलने पर जोरहाट पुलिस ने तुरंत मोकोकचुंग के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया, जिन्होंने असम पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए एक टीम मौके पर भेजी। तब स्थानीय लोगों को एहसास हुआ कि यह असम से आई असली पुलिस टीम थी और उन्होंने घायल व्यक्ति समेत पांच सदस्यों को छोड़ दिया। हालांकि उन्होंने 11 लोगों को रातभर बंधक बनाकर रखा। उन्हें सुबह रिहा कर दिया और बाद में वो जोरहाट पहुंचे।