Gorakhpur News: शिक्षा के नाम पर ठगी! गोरखपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; जानें पूरा मामला
गोरखपुर में फर्जी दस्तावेजके मामले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर। कैंट थाना पुलिस ने शिक्षा के नाम पर ठगी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी ठगी का भंडाफोड़ किया है। आरोपी रवि मोहन श्रीवास्तव पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एडमिशन का लालच देकर एक छात्र से 2,70,000 रुपये ठगने का आरोप है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित छात्र को भरोसा दिलाया कि वह उसे विश्वविद्यालय में एडमिशन दिला सकता है। उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठगी को अंजाम दिया। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही गोरखपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: प्रेमजाल में फंसाकर युवती को बेचा, पुलिस ने दबोचे सात आरोपी
ऐसे हुई गिरफ्तारी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: पुलिस ने सुलझाई लूट की गुत्थी, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक उदयभान सिंह और कांस्टेबल शुभम कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। गोरखपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जालसाजों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।