Gorakhpur News: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
गोरखपुर के गीडा इलाके में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गीडा इलाके में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पांच आरोपियों के खिलाफ गिरोहबंदी और अपराध रोकने के कानून (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संगठित अपराधी गिरोह के सरगना नीरज जायसवाल और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों पर दर्ज कई गंभीर मामले
पुलिस के अनुसार नीरज जायसवाल ने अपने गिरोह के साथ मिलकर जुलाई में दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय था। आरोपियों पर पहले से ही हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी देने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरोह चलाता था इलाके में आतंक
यह भी पढ़ें |
UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और अपराधों के माध्यम से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहा था। इनकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने कहा, "इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और ऐसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।"
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल
यह भी पढ़ें |
UP News: गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता, कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब न केवल आरोपियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया में लगी है, बल्कि पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठा रही है।
कड़ी सजा की मांग
मामले ने स्थानीय स्तर पर भी आक्रोश पैदा किया है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।