मशहूर 'विश्वनाथ पान भंडार' को किया सील, करोड़ों का कर्जा; जीडीए ने की सख्त कार्रवाई
गोरखपुर: जीडीए ने विश्वनाथ पान भंडार को सील कर दिया है। उसके ऊपर एक करोड़ से ज्यादा का कर्जा था। जिसके चलते इसता बड़ा फैसला लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर के गोलघर क्षेत्र में इंदिरा बाल विहार के पास स्थित मशहूर विश्वनाथ पान भंडार को सोमवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सख्त कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। इस दुकान पर लंबे समय से 1,24,67,213 रुपये का किराया बकाया था। कई बार नोटिस जारी करने और समय देने के बावजूद भुगतान न होने पर जीडीए ने यह कदम उठाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जीडीए अधिकारियों के मुताबिक दुकान मालिक को 8 फरवरी तक की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन डेडलाइन खत्म होने के बाद भी दुकान खाली नहीं की गई। आखिरकार पुलिस बल की मौजूदगी में दुकान खाली कराकर सील कर दिया गया। इसके साथ ही दुकान का आवंटन भी रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में हत्या के दोषी को 7 वर्ष का कारावास, "ऑपरेशन दोषसिद्धि" के तहत सख्त कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि अब बकाया रकम वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विश्वनाथ पान भंडार शहर की मशहूर दुकानों में से एक थी, जहां हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी। इतनी बड़ी बकाया राशि का खुलासा होने के बाद लोग हैरान हैं।
स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है। व्यापारी इसे जीडीए की सख्ती का संकेत मान रहे हैं, जबकि जीडीए का साफ कहना है कि नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस का सराहनीय काम, होली से पहले इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा