Gorakhpur News: होली के दिन शराब पीने वाले सावधान! नशे की हालत में चलाई गाड़ी तो पड़ेगा भारी; पढ़ें क्या है पूरी खबर
गोरखपुर में होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: दो दिन बाद होली का पर्व है। ऐसे में शासन प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो चुकी है। इसी बीच नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ गोरखपुर में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोरखपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: गोरखपुर में मरीजों की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़, इन सभी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द; भेजा नोटिस
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नौसढ़ चौकी प्रभारी शुभम श्रीवास्तव और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से नौसढ़ चौराहे और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात अभियान चलाया। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की गई, जिसमें कई लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाए गए।
कई वाहन चालकों का किया चालान
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस का सराहनीय काम, होली से पहले इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा
पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वाले कई वाहन चालकों का चालान किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वालों का भी चालान किया गया। नौसढ़ चौकी प्रभारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।