गोरखपुर: हत्या के प्रयास के आरोप में तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरी चौरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की हई पहचान
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: Attempt to Murder का आरोपी इनामी बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
बृजेश सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी चौरी टोला सबुनी, थाना चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर।
मंगेश सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी चौरी टोला सबुनी, थाना चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर।
मंगरू उर्फ रंजय सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह उर्फ भीम, निवासी चौरी टोला सबुनी, थाना चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur में Attempt to Murder का आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
घटना का संक्षिप्त विवरण
14 मार्च 2025 को अभियुक्तगण ने पुरानी रंजिश के कारण वादी मुकदमा के पुत्र पर जानलेवा हमला किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।