गोरखपुर में युवक की हत्या …कहीं तांत्रिक बलि तो नहीं, शव के बगल में मिली छेनी हथौड़ी

DN Bureau

परिजन का आरोप है कि छेनी हथौड़ी से हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Representational image
Representational image


गोरखपुर: गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र में बहरामपुर के पास तुर्रा नाले के किनारे एक युवक की हत्या कर लाश फेंकी गई है। युवक की पहचान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार सुबह गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र के बहरामपुर तुर्रा नाले के पास पूर्व बीडीसी जगदीशपुर सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी विपिन पासवान (30 वर्ष) पुत्र दीनानाथ का शव मिला। सिर पर चोट के निशान थे, पास में छेनी हथौड़ी भी मिली है।परिजन का आरोप है कि छेनी हथौड़ी से हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। एम्स पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। परिजन तहरीर देंगे तो एफआईआर लिखी जाएगी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: कोर्ट का बड़ा फैसला, हत्या के मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त को सुनाई ये सजा

देर रात से तक घर नहीं आया, सुबह ग्रामीणों ने देखी लाश
जानकारी के मुताबिक, विपिन के पिता दीनानाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि वह उनके साथ देवाचावर माता मंदिर पर सोमवार शाम की सात बजे बाइक से आया था। उसने पिता से कहा कि आप घर जाइए, हम कुछ देर बाद आएंगे। पिता उसे वहीं छोड़कर घर चले गए।


देर रात से घर से रहा गायब
घर जाने के बाद देर रात तक उसके घर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन घर नहीं आया। परिवार के लोग इंतजार करते-करते सो गए। सुबह बहरामपुर के कुछ युवक टहलने निकले तो तुर्रा नाले के किनारे शव को पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बेटे के शव की पहचान हो सकी। रोते हुए कहा, शाम को मुझे घर भेज दिया था और सुबह बेटे की जगह उसके मौत की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे










संबंधित समाचार