Hathras Case: बसपा मुखिया मायावती ने UP सरकार पर एक बार फिर साधा निशाना, कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

हाथरस केस में आज सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने एक बार फिर से यूपी सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

बसपा मुखिया मायावती (फाइल फोटो)
बसपा मुखिया मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊः हाथरस मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। मायावती ने एक बार फिर से यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को विपक्ष पर सांप्रदायिक दंगे की साजिश रचने का आरोप लगाने के बजाय हाथरस पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने में दिलचस्पी लेने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें | लखनऊः बेखौफ बदमाशों का बढ़ता जा रहा आतंक, घर में घुसकर किया हमला

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया- हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, पर इस वक्त लोगों की मांग हैव कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttar Pradesh: लड़कियों ने बीच सड़क पर जमकर की नशेबाज की धुनाई

साथ ही उन्होंने कहा की- वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत और अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष और आक्रोश। सरकार अब भी गलती सुधारे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।










संबंधित समाचार