जम्मू-कश्मीर में भयंकर सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोग घायल

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में भयंकर सड़क हो गया है। जिसमे कई यात्री सवार थे। इस सड़क हादसे में कई लोग घायल हुए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर में भयंकर सड़क हादसा
जम्मू-कश्मीर में भयंकर सड़क हादसा


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को एक मिनी बस के पलट जाने से 30 लोग घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकतर महिलाएं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बस पहाड़ी रास्ते पर जा रही थी। नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसा तारा मोड़ के पास उस समय हुआ जब बस राजौरी जिले के मुगला से रियासी के पौनी जा रही थी। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जम्मू के अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में 22 महिलाओं समेत 30 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | JK Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, रियासी में पलटी बस, 30 यात्री घायल

घायलों की हुई पहचान

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में से दो रफाकत अली और गौतम शर्मा को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू रेफर किया गया है। अधिकारी के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों की पहचान कर ली गई है।  

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद, चार आतंकी हुये ढेर










संबंधित समाचार