ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी हुए बाहर, इन खिलाड़ियों को मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका

डीएन ब्यूरो

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। हालांकि दोनों की टीम पहले ही सेमिफाइल में जगह बना चुकी है, लेकिन आज का मैच बेहद अहम है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी


दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। हालांकि दोनों की टीम पहले ही सेमिफाइल में जगह बना चुकी है, लेकिन आज का मैच बेहद अहम है। आज का मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि ससे ग्रुप-ए के टेबल टॉपर का फैसला होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया को दी खास सलाह, बताया कहां हुई गलती

 

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित को गर्मी से असहज महसूस हो रहा था और वह 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे। बल्लेबाजी में हालांकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वैसे इस मैच में कुछ दाव पर नहीं लगा है लिहाजा रोहित को ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत को टूर्नामेंट में पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें | ICC Champions Trophy 2025: आज दुबई में 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, खूंखार खिलाड़ी की सेना से सामना










संबंधित समाचार