Crime In Bihar: भागलपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, घटनास्थल पर मचा हड़कंप!

डीएन ब्यूरो

बिहार के भागलपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भागलपुर की सड़क पर हुई ख़ौफनाक घटना!
भागलपुर की सड़क पर हुई ख़ौफनाक घटना!


भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज गति से चल रहे ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को लापरवाही से कुचल दिया। यह दुखद घटना लोदीपुर थाना गेट के सामने हुई, जहां युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब युवक की बाइक अचानक असंतुलित हो गई और वह ट्रक के चक्के के नीचे आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुासर, दुर्घटना के वक्त ट्रक भागलपुर की दिशा में गोराडीह की तरफ जा रहा था। जबकि युवक अपनी बाइक पर गोराडीह से शहर की ओर आ रहा था। जैसे ही युवक ने सड़क पर बने एक ब्रेकर के पास पहुंचा।उसकी बाइक अचानक असंतुलित होकर गिर गई और वह सीधे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे चला गया। इतनी भारी मशीनरी के नीचे आने से युवक की मौके पर ही जान चली गई।

पुलिस ने स्थित को नियंत्रित किया

यह भी पढ़ें | Double Murder In Bihar : भागलपुर में डबल मर्डर से सनसनी, गांव में तनाव; जानें हत्याकांड की खौफनाक कहानी

हादसे की खबर सुनते ही स्थानीय निवासियों की एक बड़ी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। लोगों के बीच चिंता और आक्रोश का माहौल छा गया, जिससे कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गया। बाद में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सुचारु रूप से बहाल किया।

मृतक के शव को मायागंज अस्पताल भेजा

पुलिस ने मृतक के शव को मायागंज अस्पताल भेजने की व्यवस्था की, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना में शामिल बाइक और ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। लेकिन, घटनास्थल से ट्रक चालक भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें | Firing In Bihar: भागलपुर में सनसनी! अचानक घर में हुई फायरिंग; जानें क्या है पूरा मामला

मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कुछ सूत्रों की माने तो वह एक रेपो कंपनी में एजेंट के रूप में कार्यरत था, जिसके चलते उसके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। हालांकि, पुलिस ने इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।










संबंधित समाचार