IPL 2025 SRH Vs LSG: Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants में भिड़ंत, विस्फोटक मुकाबले में क्या होगा खास
आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिडंत होने वाली हैं। आज ये हाई-वोल्टेज क्लैश क्यों एंटरटेनिंग होगा जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: IPL का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है, कल का मैच डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता खोल लिया है। ये टीम का दूसरा ही मैच था। पहले मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 7 विकेट से हार का सामने करना पड़ा था। वहीं राजस्थान टीम की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है। उसने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें 44 रनों की करारी शिकस्त मिली थी।
आज का मुकाबला
अब आज एक और धमाकेदार मुकाबला होने वाला है! सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स—दो टीमें, दो दमदार कैपटन, और एक हाई-वोल्टेज क्लैश! शाम 7:30 बजे जब दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेंगी, तो क्रिकेट फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है!
सनराइजर्स की बैटिंग पावर, लखनऊ के लिए बड़ी चुनौती!
अगर सनराइजर्स की बात करें, तो उनकी बैटिंग इस सीजन में विनाशक मोड में है! पिछले मैच में ईशान किशन ने 106 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम ने 286 रन ठोक दिए! साथ में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन भी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें |
IPL 2025 Retention: सभी फ्रेंचाइजी आज जारी करेंगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, इन पर रहेंगी निगाहें
गेंदबाजी में पैट कमिंस की अगुवाई में मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और एडम जैम्पा किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। लेकिन क्या आज SRH IPL के इतिहास में 300 का जादुई आंकड़ा छू पाएगी?
लखनऊ को जीत की दरकार!
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में है। ऋषभ पंत की टीम को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और मिचेल मार्श पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो SRH के गेंदबाजों का सामना कर सकें।
गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को अपनी रणनीति पक्की रखनी होगी, क्योंकि छोटी सी गलती भी बहुत महंगी पड़ सकती है!
संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो आज सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह मैदान में उतर सकते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आज एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रिंस यादव आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
JioHotstar पर फ्री में देख सकेंगे IPL 2025 का पूरा सीजन, करना होगा केवल ये काम
तो आज कौन मारेगा बाज़ी क्या लखनऊ सुपर जायंट्स पहली जीत दर्ज करेगी या फिर सनराइजर्स हैदराबाद अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखेगी? यह जानने के लिए आपको आज का हाई-वोल्टेज मुकाबला देखना होगा।
धोनी vs कोहली
कल के मैच की बात करें तो कल 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी आमने सामने होंगी। दोनों टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। दोनों टीमों का अपना एक अलग फैन बेस है और स्क्वाड में स्टार प्लेयर्स की फौज भी मौजूद है। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच में होगा धोनी vs कोहली, कौन होगा हिट, कौन होगा फ्लॉप? जानने के लिए कल फिर मिलते हैं!