IPL 2025: रोमांच से भरा रहेगा IPL का 18वां सीजन, देखिए इस सीजन में क्या क्या होगा खास

डीएन ब्यूरो

IPL के 18वें सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। इस बार सीजन कई मायनों में खास और रोमांचक होने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट



नई दिल्ली: आज से शुरू हो रहा है दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग – इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18वां सीजन। IPL का क्रेज हर साल बढ़ता जा रहा है और इस बार का सीजन कई मायनों में खास और रोमांचक होने वाला है, आइये जानते हैं वो खास बातें जो IPL के इस सीजन को मजेदार बनाएंगी।  

शुरुआत करेंगे आज के मुकाबले से… जहां टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। लेकिन इस बार RCB में एक बड़ा बदलाव हुआ है। विराट कोहली की मौजूदगी के बावजूद टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा कप्तान पाटीदार इस दबाव को कैसे संभालते हैं।

कप्तानी में हुए कई बदलाव

इस बार कप्तानी के मोर्चे पर कई बदलाव हुए हैं। कम से कम सात टीमें नए कप्तानों के साथ उतरेंगी। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे तो श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी शुरुआती तीन मैचों में रियान पराग करेंगे, क्योंकि संजू सैमसन उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। हार्दिक पांड्या पर पिछली बार स्लो ओवर रेट के चलते बैन लगा था, इसलिए मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं, आईपीएल में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स की अगुआई करते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें | IPL 2025 Opening Ceremony: Shah Rukh Khan के साथ Kohli और Rinku Singh ने लगाए ठुमके, देखिए कैसे हुआ IPL का आगाज़

बदले गए नियम

अब बात करते हैं उन नए नियमों की, जो इस सीजन को और दिलचस्प बनाएंगे। सबसे बड़ा बदलाव है – गेंद पर लार लगाने की अनुमति। कोरोना के बाद पहली बार गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी और खेल में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के बीच बैलेंस बना रहेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने IPL के अधिकतर कप्तानों से इस मामले में सहमति मिलने के बाद लार पर लगे बैन को हटाने का फैसला किया है।

दूसरा बड़ा बदलाव है ओस का असर कम करने के लिए नई गेंद का इस्तेमाल। अगर अंपायरों को लगे कि ओस का असर ज्यादा हो रहा है, तो शाम के मैचों में दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद ली जा सकेगी। इससे टॉस जीतने वाली टीम को होने वाला फायदा कम होगा और दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिलेगा। दोपहर में होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इससे हाईस्कोरिंग मैचों को बनाए रखने में मदद मिलेगी। ताकी दोनों पारी में खेल संतुलित रहे और चेज करने वाली टीम को ओस की मदद न मिले।

तीसरा अहम बदलाव है- अब टीमें ऊंचाई और ऑफ साइड वाइड बॉल पर DRS ले सकेंगी। इससे गलत फैसलों की संभावना कम होगी। हालांकि, लेग साइड वाइड पर फैसला ऑन-फील्ड अंपायर का ही रहेगा। इसके साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर का नियम इस बार भी बरकरार है, जिसे लेकर पिछले साल काफी विवाद हुआ था। हालांकि बीसीसीआई ने इस बार इसे जारी रखने का फैसला किया है। वहीं, स्लो ओवर रेट पर अब कप्तानों पर बैन नहीं लगेगा, लेकिन डिमेरिट पॉइंट्स और जुर्माना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

कब होगा फाइनल?

इम्पॉर्टेंट मैच की बात करें तो टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 20 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा, एलिमिनेटर 21 मई को होगा और दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता में होगा। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

क्या DC, PBKS और  RCB रचेगी इतिहास?

वैसे IPL का ये 18वां सीजन काफी अहम है, क्योंकि तीन ऐसी टीमें हैं, जो 2008 से लीग का हिस्सा हैं लेकिन अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाईं। दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक कोई सीजन नहीं जीत पाईं हैं। इस बार भी ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार इन टीमों में से कोई इतिहास रच पाएगी या नहीं?
तो तैयार हो जाइए IPL के इस नए और धमाकेदार सीजन के लिए…क्योंकि आने वाले दो महीने सिर्फ क्रिकेट और एंटरटेनमेंट के नाम होंगे। 










संबंधित समाचार