IPL 2025: हरभजन ने जोफ्रा आर्चर को ऐसा क्या कहा जिससे मचा बवाल, जानिए पूरा वाकया
स्पिनर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन को लेकर सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (भज्जी) ने कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिससे क्रिकेट के फैंस नाराज हो गये। सोशल मीडिया पर उनके बयान की जमकर आलोचना हो रही है।
दरअसल हरभजन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में कमेंट्री करते हुए इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर कुछ समझाते हुए 'काली टैक्सी' शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्हें कमेंट्री के दौरान यह कहते हुए सुना गया कि लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।
यह भी पढ़ें |
IPL 2025 Retention: सभी फ्रेंचाइजी आज जारी करेंगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, इन पर रहेंगी निगाहें

वह उदाहरण दे रहे थे और आर्चर को समझाने के लिए उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर फैंस ने पोस्ट भी किया है और उनकी आलोचना की है।
बता दें कि हरभजन खुद भी अपने सक्रिय क्रिकेटिंग करियर के दौरान नस्लीय टिप्पणी झेल चुके हैं, लेकिन अब उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें |
JioHotstar पर फ्री में देख सकेंगे IPL 2025 का पूरा सीजन, करना होगा केवल ये काम