जयपुर: नशे में धुत कार चालक ने सात लोगों को रौंदा, दो की मौत, पांच घायल

डीएन ब्यूरो

जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

नशे में धुत कार चालक ने छह लोगों को रौंदा
नशे में धुत कार चालक ने छह लोगों को रौंदा


जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार देर रात नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने फुटपाथ पर चल रहे सात लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

लापरवाही ने ली जान

पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कार चला रहा युवक उस्मान नशे की हालत में था और तेज गति से वाहन चला रहा था। उसने रास्ते में कई बाइक सवारों को भी टक्कर मारी थी। हादसे के बाद जब आरोपी गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश कर रहा था तो स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: अदालत ने दुष्कर्मी चाचा को सुनाई ये सजा, जानिये हैरान करने वाला मामला

घायलों का इलाज जारी

घायलों को तत्काल गणगौरी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर देख एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। चारों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

यह भी पढ़ें | Rajasthan : जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की छापेमारी, करोड़ों के घोटाले से जुड़ा मामला, पढ़ें पूरी खबर

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी कार चालक उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है और हादसे में इस्तेमाल की गई कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह हादसा लंगर में बालाजी मोड़ के पास अंजाम दिया। जहां वह फुटपाथ पर चल रहे राहगीरों को कुचलते हुए निकल गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा

एएसआई हंसराज के अनुसार, “यह दुर्घटना पूरी तरह से ओवरस्पीड और शराब के नशे में गाड़ी चलाने का परिणाम है।” उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज फिलहाल जारी है।










संबंधित समाचार