Bihar Crime: गजब हैं लोग! मुर्गी के विवाद को लेकर भाई ने भाई की हत्या, जानें पूरा मामला
सहरसा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुर्गी के विवाद को लेकर मौत.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में चूजे को लेकर एक भाई ने अपने चचेरे भाई 35 वर्षीय चंदन कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चाकू मारकर बुरी तरह घायल
यह भी पढ़ें |
बिहार में झूले पर इश्क फरमाना पड़ा महंगा.. पहुंचा पूरा गांव, फिर जो हुआ सुनकर हैरान
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, घटना पतरघट थाना क्षेत्र के पतरघट वार्ड 7 की है। एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक युवक चंदन कुमार शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।
चचेरे भाई पर हमला
यह भी पढ़ें |
Bihar News: शादीशुदा महिला से मोहब्बत..26 दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव, जानें क्या है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि उसका चचेरा भाई राजा चूजा खरीद कर लाया था। राजा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब उसके घर में मुर्गी नहीं है तो वह चूजा क्यों लाया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद राजा ने पास में रखे चाकू से अपने चचेरे भाई पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन घायल को इलाज के लिए पतरघट पीएचसी ले गए। चंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।