MCD Mayor Election: महेश कुमार खींची बने दिल्ली के नए मेयर, महज 3 वोट से दर्ज की जीत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। आप के महेश कुमार खींची नए मेयर चुने गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सोशल मीडिया फोटो
सोशल मीडिया फोटो


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में जीत हुई है। आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची दिल्ली के मेयर बन गए हैं। उन्होंने बीजेपी के शकूरपुर वार्ड पार्षद किशन लाल को 3 वोटों से हराया। 

महेश कुमार को 133 वोट मिले जबकि भाजपा के पार्षद को 130 वोट प्राप्त हुए। आप के 10 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया। 

मेयर पद के लिए कुल 265 कुल वोट पड़े थे, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिए गए। 

यह भी पढ़ें | World Pneumonia Day: 12 नवंबर को क्यों मनाया जाता है विश्व निमोनिया दिवस? जानें इसका महत्व, थीम और इतिहास

कौन है महेश कुमार?

महेश कुमार देव नगर वार्ड से पार्षद हैं, जो करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। महेश अनुसूचित जाति से आते हैं और एमसीडी में मेयर का तीसरा कार्यकाल किसी अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है। 

पार्टी में शुरू हुआ जश्न

यह भी पढ़ें | Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला

महेश खींची की जीत के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी जीत पर खुशी जताई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार