Dilip Saini Murder Case: पुलिस को बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी शाहरुख को किया गिरफ्तार
फतेहपुर सदर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 25,000 रुपये के इनामी शाहरुख को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सदर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 25,000 रुपये के इनामी शाहरुख को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को महर्षि चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है।
हत्या के बाद से था फरार
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: प्रधान ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
दिलीप सैनी की हत्या के बाद से आरोपी शाहरुख फरार चल रहा था। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी थीं। आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बता दे कि 30-31 अक्टूबर की रात पत्रकार दिलीप सैनी की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू है, इस मामले में मुख्य आरोपित समेत 7 लोग जेल भेजे जा चुके हैं, 6 अज्ञात अपराधी फरार चल रहे है, जिनमें से यह 25 हजार का इनामी शाहरुख पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
यह भी पढ़ें |
Raebareli: शराब व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर महर्षि चौराहे के पास से उसे दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार का खुलासा किया। पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है। अपराधी को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है।