DN Exclusive: अब ट्रेन में यात्रा के साथ मिलेगी मसाज की सुविधा.. पढ़िये कैसे..
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था जारी की है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको मसाज, मालिश जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। यही नहीं और भी कई सुविधायें अब रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय देने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
नई दिल्ली: शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने 39 ट्रेनों में मालिश की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। हर गाड़ी में मसाज करने वाले शामिल होंगे। ये सुविधा एक सीमित समय में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:बिहार में नीतीश कुमार की शराबबंदी बेअसर, बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद
यह भी पढ़ें |
बुजुर्ग को शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने से रोकने के मामले में रेलवे ने दिए जांच के आदेश
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों में मालिश की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिनमें मालवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। हर गाड़ी में 3-5 मसाज करने वाले शामिल होंगे, जो सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक यात्रियों को सेवाएं देंगे।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब के खिलाफ यूपी पुलिस की मुहिम जारी, एक्शन में आई लखनऊ पुलिस..
यह भी पढ़ें |
भारतीय रेलवे ने कैंसल की 304 ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं शामिल, यहां देखें लिस्ट
खबरों के अनुसार ये सुविधाएं 15 से 20 दिनों में शुरू हो जाएगी। पहले इसका परिक्षण किया जाएगा। अगर ये परिक्षण सफल हुआ तो इसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित कई दूसरे राज्यों में भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा तो होगी ही साथ ही रेलवे की भी बड़ी कमाई होगी।