Karnataka Techie Suicide: आईटी पेशेवर Atul Subhash आत्महत्या मामले में पत्नी-रिश्तेदारों पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला
आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की प्रताड़ना और आत्महत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बंगलूरू की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव, उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों, उसकी पत्नी, रिश्तेदार और उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश की ओर से प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें |
RaeBareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार पत्नी व उसके परिवार की प्रताड़ना और दो वर्ष में कोर्ट की 120 तारीखें इसके बावजूद न्याय न मिलने के कारण तंग 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष ने मौत को गले लगा दिया।
आत्महत्या को अंतिम विकल्प मानते हुए अतुल ने दुनिया से जाने से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो व 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें शादीशुदा जिंदगी के सामाजिक तानेबाने की खामियां, साथी के लालच और षड्यंत्र की दास्तां, कानूनी महकमे में भ्रष्टाचार को उजागर किया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: घर मे अकेली किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्होंने अपने पीछे छूटे माता-पिता व चार साल के बेटे की सलामती की दुआ भी की। सुसाइड नोट और वीडियो संदेश कुछ मित्रों व वैवाहिक मामलों से त्रस्त पुरुषों की मदद करने वाली एक एनजीओ से साझा करते हुए अतुल ने खुदकुशी कर ली।